Trending Nowशहर एवं राज्य

शासकीय जमीन को दो बैंको ने बनाया बंधक,

नवागढ़/ संजय महिलांग/नगर पंचायत नवागढ़ के दर्री पारा खसरा नंबर 1026 दिनांक 20 जनवरी 2014और 14 नवंबर 2014 को भारतीय स्टेट बैंक नवागढ़ और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक नवागढ़ में बंधक हैं।

इस बात की जानकारी वार्ड वासियों को जब हुआ तो बंधक हटाने के लिए के लिए एस डी एम नवागढ़ को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की मांग रखी।

ज्ञापन देने वाले वार्ड वासियों में संजय महिलांग, रतन दिवाकर पार्षद, केदार, मनोज निषाद, दशरू दास, कमलेश यादव, पुनाऊ राम, मेघनाथ , लखन, अनिल रहे।

वर्षन
नवागढ़ तहसीलदार को इस मामले पर जांच करने के लिए आदेश किया हु

एस डी एम नवागढ़

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: