Trending Nowशहर एवं राज्य

Government Job : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, CGPSC ने माइनिंग ऑफिसर समेत इन पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

युवाओं के के लिए सुनहरा सुनहरा मौका (golden chance ) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने माइनिंग ऑफिसर(mining officer ), माइनिंग(mining inspector ) इंस्पेक्टर,असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।इच्छुक (interested )उम्मीदवार CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट(official website ) psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई(apply ) कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी।

योग्यता(qualification )

माइनिंग ऑफिसर/असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट या एप्लाइड जियोलॉजी में प्रैक्टिकल (प्रयोगिक) जियोलॉजी में M.Tech होना चाहिए।

माइनिंग इंस्पेक्टर- माइनिंग इंजीनियरिंग में पेट्रोपाधि सहित साइंस में ग्रेजुएट या जियोलॉजी में ग्रेजुएट हो।

ज़रूरी तारीख़े (important dates )

आवेदन की शुरुआती तारीख(starting dates ) : 15 फरवरी 2022

आवेदन की आखिरी तारीख(ending dates ): 16 मार्च 2022



कितना होगा वेतन माह (salary )

माइनिंग ऑफिसर(mining officer )- 56100 रुपये (स्तर 12)
असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट-रु. 56100 (स्तर 12)
माइनिंग इंस्पेक्टर(mining inspector )-  28700रुपये  (स्तर 7)

पदों की संख्या(total post ) साथ ही इन पदों पर होगी भर्ती 

माइनिंग ऑफिसर(mining officer ) 08
माइनिंग इंस्पेक्टर(mining inspector ) 11
असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट 35

अधिक जानकारी के लिए (more information )

इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ,ऐसे युवा जो माइनिंग ऑफिसर,असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट,माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक है उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: