नई दिल्ली. क्रूड ऑयल की कीमत कम होने के बाद फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करने का ऐलान किया है. पेट्रोल की कीमतों में 18.50 रुपये (Pakistani currency) और डीजल की कीमत में 40.54 रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती की गई है.
पड़ोसी देश की सरकार ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी के बाद लिया है. पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही लगातार महंगाई बढ़ रही थी. मई-जून महीने में कई बार पेट्रोल-डीजल के रेट्स में रिकॉर्ड इजाफा किया गया था, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) ने सरकार पर हमला बोला था.