अमेरिका में ट्रॉपिकल तूफान इयान (Ian) की दस्तक के बाद से इसका कहर जारी है. यह तूफान लगातार तेज होता जा रहा है. तूफान से फ्लोरिडा शहर में भारी तबाही होने की आशंका है. इसके कहर को देखते हुए सरकार ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. मंगलवार सुबह को तूफान इयान की वजह से हवा की रफ्तार लगभग 115 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस का कहना है कि टाम्पा बे के आसपास के इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के आदेश दिए गए हैं. अन्य इलाकों में लोग स्वैच्छिक रूप से बाहर निकल रहे हैं. फ्लोरिडा में इयान तूफान से भारी तबाही होने की आशंका है. तूफान इयान के मंगलवार को मेक्सिको की खाड़ी के ऊपर से गुजरने का अनुमान है. इसके बाद यह बुधवार तड़के तक फ्लोरिडा में दस्तक दे सकता है. हालांकि, इस दौरान तूफान की रफ्तार धीमी रहने का अनुमान भी जताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तूफान बुधवार तड़के तक फ्लोरिडा में दस्तक दे सकता है. तूफान की रफ्तार को देखते हुए इसे फिलहाल कैटेगरी 3 में रखा गया है लेकिन जल्द ही इसके कैटेगरी 4 में तब्दील होने की आशंका है. फ्लोरिडा में तूफान के दस्तक देने से टैम्पा और सेंट पीटर्सबर्ग सबसे अधिक प्रभावित इलाके हो सकते हैं. इसे सदी का सबसे प्रचंड तूफान माना जा रहा है. गवर्नर ने कहा कि प्रशासन ने नेशनल गार्ड के 5,000 कर्मियों को मुस्तैद किया है. पड़ोसी राज्यों में अन्य 2,000 सुरक्षाकर्मियों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. कनाडा के पूर्वी तट पर दस्तक दे चुके तूफान फियोना (Fiona) से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. तूफान से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक लापता बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आगामी दिनों में तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. तूफान फियोना की वजह से कनाडा के अटलांटिक कनाडा और पूर्वी क्यूबेक के पांच प्रांतों में मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान हवा की तीव्रता 160 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. इससे बड़े पैमाने पर बाढ़ की स्थिति पैदा हुई. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नोवा स्कोटिया और फ्रिंस एडवर्ड द्वीप पर सेना को तैनात किया गया है. साथ ही पावर ग्रिड को रिस्टोर करने के प्रयास भी जारी हैं. प्रधानमंत्री ट्रूडो का कहना है कि तूफान की वजह से हुए नुकसान से आमजन को उभारने के लिए सेना और संघीय सरकार पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. उन्होंने ओटावा में कहा कि तूफान गुजर गया है लेकिन हजारों घरों में अभी भी बिजली गुल है. लोग अभी भी कठिन समय का सामना कर रहे है.