Trending Nowदेश दुनिया

सरकार ने 21 नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को मंजूरी दी

नई दिल्ली । सरकार ने कहा है कि नवी मुंबई, विजयपुरा, हासन, नोएडा जेवर, हीरासर और धोलेरा ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे अगले तीन साल में शुरू हो जाएंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि सरकार ने 21 नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को मंजूरी दी है।

इनमें गोवा में मोपा, महाराष्ट्र में नवी मुंबई, शिर्डी और सिंधुदुर्ग, कर्नाटक में कलबुरगी, विजयपुरा, हासन और शिवमोगा, मध्य प्रदेश में डबरा ग्वालियर, उत्तर प्रदेश में कुशीनगर और नोएडा जेवर, गुजरात में धोलेरा और हीरासर शामिल हैं। पुडुचेरी में कराईकल, आंध्र प्रदेश में दगड़ार्थी, भोगपुरम और ओरवाकल कुरनूल और पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर। श्री सिंधिया ने कहा कि हवाईअड्डे आर्थिक गतिविधियों के केंद्र बन रहे हैं और राज्य की अर्थव्यवस्था पर इनका कई गुना प्रभाव पड़ा है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: