
रायगढ़ : जिले के तमनार क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली युवती ने प्रेमी युवक से धोखा मिलने के बाद बिते साल 26.02.2021 को अपने कमरे में दुपट्टा के सहारे म्यांर में लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतिका का प्रेम प्रसंग पिछले 5 साल से लैलूंगा थाना क्षेत्र निवासी युवक सूरज तिग्गा के साथ चल रहा था। युवक ने मृतिका को शादी के सपने दिखाए फिर धोखा देकर उससे दूरी बना लिया। जिससे आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस जांच में पता चला कि युवक ने प्रेम प्रसंग बनाकर धोखेबाजी कर युवती को गाली गलौज कर छोड़ दिया था। इसलिए युवती आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। युवक को दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ धारा 306 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए कल दिनांक 07-08-2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।