Trending Nowशहर एवं राज्य

भिलाई स्टील प्लांट आयरन ओर ले जाने वाली मालगाड़ी पटरी से उतरी, दो डिब्बे ट्रैक से हुए बाहर, देखें VIDEO …

बालोद। दल्लीराजहरा माइंस जा रही एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. माइंस जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पलट गया और दो डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.बताया जा रहा है कि मालगाड़ी भिलाई से कच्चा लोहा खाली कर दल्लीराजहरा माइंस वापस माल भरने आ रही थी, तभी अचानक डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा गांधी चौक के पास हुआ है. एक डिब्बा पलटने के साथ दो डब्बा ट्रैक से बाहर हो गया है. पलटी मालगाड़ी की जानकारी मिलते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है.

Share This: