Trending Nowशहर एवं राज्य

Good News: भारत में कोरोना का असर कम होने से WHO खुश, चीफ साइंटिस्ट ने कोवैक्सीन पर दिया ये जवाब

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले लगातार कम होने से विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने खुशी जताई है। संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि अब भारत में कोरोना एंडेमिक स्तर पर पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि वायरस के फैलने की दर काफी कम हो गई है। खास इलाके तक ही कोरोना वायरस सीमित हो चुका है। इससे वायरस भी कमजोर हो जाता है और उसके वैरिएंट और म्यूटेशन भी सीमित होने लगते हैं। इसके साथ ही स्वामीनाथन ने कहा कि भारत में अब लोग इस महामारी के साथ जीने लग गए हैं। बता दें कि यहां कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया था और एक दिन में एक्टिव केस 4 लाख की संख्या को पार कर गए थे।

भारत में बने कोवैक्सीन टीके को डब्ल्यूएचओ की तरफ से मान्यता देने के मामले में स्वामीनाथन ने कहा कि तकनीकी टीम इस मामले को देख रही है और जल्दी ही इसे मान्यता मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत में बड़ी आबादी है और यहां लोगों में इम्युनिटी भी काफी अच्छी है। ऐसे में कोरोना के मामले कम होते रहेंगे। अब भारत में दूसरी लहर के पीक जैसे हालात नहीं हैं।उन्होंने कहा कि सबका वैक्सीनेशन होना चाहिए। ताकि कोरोना से अच्छे से निपटा जा सके। स्वामीनाथन ने कहा कि भारत में तेजी से वैक्सीन लगाने की जरूरत है। दुनियाभर में भी 2022 तक 70 फीसदी लोगों को हर हाल में कोरोना की वैक्सीन लगानी होगी। बच्चों को कोरोना से उन्होंने कम खतरा बताया। डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट ने कहा कि बच्चों में गंभीर लक्षण कम ही मिले हैं। बावजूद इसके अस्पतालों को तैयार रखने की जरूरत है। रेमडेसिविर, एचसीक्यू और आइवरमेक्टिन के बारे में उन्होंने कहा कि इसके सबूत नहीं मिले हैं कि इन दवाइयों से मौतों की दर कम हुई है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: