बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: 17 पदों पर निकली भर्तिया, जानिए काम से ले के सैलरी तक के डिटेल्स

Date:

रायपुर। बेरोजगार युवाओं के लिए खुशख़बरी है। दरअसल, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने अनुभाग अधिकारी के 17 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थियों को बीआईएस की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. आवेदन-पत्र भरकर संलग्न दस्तावेजों सहित डाक द्वारा तय पते पर भेजें. डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 है.

अनुभाग अधिकारी, कुल पद 17 (शहर के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

कोलकाता पद 03

चेन्नई पद 02

मुंबई पद 02

पटना पद 01

राजकोट पद 01

जमशेदपुर पद 01

भुवनेश्वर पद 01
बेंगलुरू पद 01

कोच्चि पद 01
रायपुर पद 01

हुबली पद 01

गुवाहटी पद 01

कोयंबटूर पद 01

योग्यता

एमबीए: (कार्मिक/वित्त विशेषज्ञता) हो. या संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर /स्नातकोत्तर डिप्लोमा हो.

वेतनमान

42300 से 53600 रुपये प्रतिमाह.

आयु सीमा

अधिकतम आयु 56 वर्ष से कम होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया`

संस्थान द्वारा तय मानदंडों के अनुसार.

आवेदन शुल्क

किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है.

आधिकारिक वेबसाइट

www.bis.gov.in

इस पते पर आवेदन भेजें: निदेशक (स्थापना), भारतीय मानक ब्यूरो, मानक भवन, 9, बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली 110002

अधिक जानकारी यहां

ई-मेल आईडी info@bis.gov.in

हेल्पलाइन नंबर 91 11 23230131

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related