chhattisagrhTrending Now

ई वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, जल्द ही रायपुर के 10 पार्किंग एरिया में लगेंगे फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन

रायपुर। राजधानी के 10 पार्किंग क्षेत्रों में फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। इसमें ई वाहन चालकों को सुविधा होगी। चार्जिंग स्टेशन टाटा और एथर पाॅवर कंपनी की सहभागिता से लगाए जाएंगे। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने कार्यपालन अभियंता इमरान खान के साथ प्रस्तावित फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थल का निरीक्षण किया। यहां पीपीपी मोड पर पीएसयू पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की सहभागिता से फास्ट ईव्ही चार्जिंग स्टेशन पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है।

बता दें कि अभी राजधानी के 4 स्थानों, नगर निगम मुख्यालय भवन पार्किंग स्थल, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड भाठागांव, कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग, जयस्तंभ चौक के समीप पुराना बस स्टैंड मल्टीलेवल पार्किंग में फास्ट 4 व्हीलर ईवी चार्जिंग स्टेशन का संचालन किया जा रहा है।

नगर निगम के कार्यपालन अभियंता इमरान खान ने बताया कि अप्रैल में 4 ईवी चार्जिंग स्टेशन में 378.83 यूनिट बिजली खपत हुई है। मई में बिजली खपत 701.24 यूनिट और जून में 1050.10 यूनिट हुई है। इस तरह जुलाई में 1369 यूनिट बिजली खपत हुई है। 4 माह में कुल 3499.17 यूनिट बिजली खपत हुई है, प्रति यूनिट 10.50 पैसे की दर पर नगर पालिक निगम को इससे आय प्राप्त हुई है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: