Trending Nowशहर एवं राज्य

Good News: रायपुर से शुरू हुई लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइटें

रायपुर: पिछले डेढ़ साल से कोविड के वजह से घर में बैठे लोगों के लिए त्योहारी सीजन नई सौगात लेकर आया है. कोविड के वजह से जो फ्लाइट बंद हो गई थी. अब सारी फ्लाइट शुरू हो गई है. रायपुर से रोजाना दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद के लिए 4 से ज्यादा फ्लाइट उड़ान भर रही है. भोपाल, पुणे, लखनऊ जैसे नई शहरों के लिए कनेक्टिविटी रायपुर से हो गई है. डायरेक्ट यात्री अब लखनऊ, भोपाल, पुणे, भुवनेश्वर जा सकते हैं. वहीं दिवाली के लिए और उसके बाद के लिए पहले से ही डेस्टिनेशन प्री बूकेड है.

flight will be able to go from Raipur to Lucknow and Bhubaneshwar

लखनऊ, भुवनेश्वर के लिए भी अब रायपुर से यात्रियों को मिलेगी फ्लाइट

व्यास ट्रेवल्स के मालिक कीर्ति व्यास ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए बहुत अच्छी खबर है कि अक्टूबर लास्ट और नवंबर में कई शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू हो रही है पुणे के लिए पहले चालू हुई थी फ्लाइट लेकिन कोविड के कारण बंद हो गई थी. वह दोबारा शुरू हो रही है भुवनेश्वर के लिए लखनऊ के लिए नई दो नई फ्लाइट शुरू हो रही है. पहले से ही बड़े शहरों के लिए रायपुर से कनेक्टिविटी (Connectivity to Raipur) बहुत अच्छी थी और अभी और फ्लाइट यात्रियों को मिल रही है. यह रायपुर से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत अच्छी खबर है.

70 से 80 ट्रैफिक फ्लाइट्स

हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई के लिए रायपुर से रोजाना लगभग छह से ज्यादा फ्लाइट 70 से 80% ट्रैफिक फ्लाइट्स में देखने को मिल रहा है. वहीं मुंबई और दिल्ली के लिए ज्यादातर यात्री ट्रैवल कर रहे हैं. लगभग दिल्ली और मुंबई के लिए फ्लाइट फुल चल रही है. दिल्ली के लिए 8 फ्लाइट रोजाना रायपुर से उड़ान भर्ती है. मुंबई के लिए 4 फ्लाइट, हैदराबाद के लिए 4 से 5 फ्लाइट ऐसे ही लगभग सभी शहरों की लिए रायपुर से कनेक्टिविटी हो चुकी है.

flight will be able to go from Raipur to Lucknow and Bhubaneshwar

तारीख सीजन में टूरिस्ट डेस्टिनेशन अभी से बिकेंड

बढ़ती महंगाई की वजह से फ्लाइटों की टिकटों पर भी असर पड़ा है. किराया थोड़ा सा बढ़ा हैं लेकिन कोविड के वजह से पिछले डेढ़ साल से लोग घरों में बैठे-बैठे ऊब चुके हैं. इसी वजह से मीडिल क्लास, लोअर मिडिल क्लास, हॉयर क्लास सभी त्योहारी सीजन पर बाहर घूमने जाना चाहते हैं. इस वजह से सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन, दिवाली के पहले और दिवाली के बाद बुक हो गए हैं. त्योहारों से पहले बहुत अच्छा ट्रैफिक अभी देखने को मिल रहा है.

एयरपोर्ट पर कोविड गाइडलाइन का पालन

एयरपोर्ट में कोविड गाइडलाइन के हिसाब से अभी भी चेकिंग हो रही है. अगर आपको दोनों डोज लग चुके है. तब आप एयरपोर्ट से बाहर जा सकते हैं. वहीं किसी व्यक्ति को अगर एक डोज लगा है या किसी को एक भी कोरोना वैक्सीन का डोज नहीं लगी है. तो एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहा है और मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. जिसके बाद रिपोर्ट उनके मोबाइल पर ही फॉरवर्ड कर दिया जाता है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: