GOLDI BRAR FACEBOOK POST : एनकाउंटर में मारे गए मनप्रीत और जगरूप को बबर शेर, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लिखा फेसबुक पोस्ट
Manpreet and Jagroop were killed in the encounter, wrote Facebook post by gangster Goldie Brar
डेस्क। कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में गोल्डी ने पंजाब में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मनप्रीत और जगरूप को बबर शेर बताया है. साथ ही कहा है कि दोनों ने उसके लिए काफी कुछ किया है. दोनों के परिवार के साथ गोल्डी बराड़ हमेशा खड़ा रहेगा.
गोल्डी बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बुधवार को पंजाब पुलिस से एनकाउंटर में मारे गए दोनों शार्प शूटर मनप्रीत सिंह मन्ना और जगरूप सिंह रूपा को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था.
इंटरपोल की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए गए गोल्डी बराड़ ने यह भी दावा किया है कि मारे गए शार्प शूटरों के परिवार को उसकी ओर से मुआवजा भी दिया जा रहा है.
सोशल मीडिया पोस्ट में गोल्डी बराड़ की ओर से कहा गया है कि शार्प शूटर अंकित को पैसे नहीं दिए जाने का आरोप और मेरे द्वारा फोन नहीं उठाए जाने का आरोप भी निराधार है. मनप्रीत सिंह मन्ना और जगरूप सिंह रूपा को बहादुर बताते हुए गोल्डी बराड़ ने कहा कि अंकित को भी उसी हिसाब से मुआवजा दिया गया है.
‘मनप्रीत और जगरूप के परिवार को लिए हमेशा खड़े रहेंगे’ –
गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जगरूप और मनप्रीत दोनों बबर शेर थे. उन दोनों ने मेरे लिए काफी कुछ किया है. हम हमेशा उनके एहसानमंद रहेंगे. बराड़ ने लिखा है कि दोनों की फैमिली के लिए हम हमेशा हाजिर रहेंगे और पूरी मदद करेंगे.
गोल्डी ने लिखा कि जिसने मनप्रीत और जगरूप से मेरी मुलाकात कराई थी, उसे भी धन्यवाद देता हूं. उसने कहा कि एनकाउंटर वाले दिन जब पुलिस ने मनप्रीत और जगरूप के घेर लिया था तब जगरूप का मेरे पास फोन आया था और उसने बताया था कि पुलिस ने हमलोगों को घेर लिया है. इसके बाद मैंने उसे कहा कि तुमलोग सरेंडर कर दो मैं तुमलोगों को जेल से बाहर निकलवाउंगा.
बराड़ ने कहा कि मनप्रीत और जगरूप ने मेरी बात नहीं मानी और कहा कि हमें आखिरी परफॉर्मेंस दिखाने दो. फिर छह घंटे तक दोनों पुलिस का मुकाबला करते रहे. जिन लोगों का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला को आठ लोगों ने मारा, मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूं कि वहां आठ लोग थे लेकिन एनकाउंटर वाले दिन 1000 से ज्यादा पुलिसवालों ने मनप्रीत और जगरूप को घेर लिया था लेकिन फिर भी दोनों ने पुलिस का मुकाबला किया.
अंबाला से आज पकड़े गए 4 शूटर, गोल्डी बराड़ के लिए करते थे काम –
अंबाला पुलिस ने गोल्डी बराड़ के लिए काम करने वाले चार शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये चारों शूटर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे और अंबाला में किसी साजिश को अंजाम देना चाहते थे. पंजाब पुलिस ने अमृतसर में 20 जुलाई को करीब 5 घंटे तक चले एनकाउंटर में चार गैंगस्टरों को मार गिराया था. इनमें दो गैंगस्टर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे. जगरूप रूपा और मन्नू कुसा (मनप्रीत सिंह) नाम के दोनों शूटर अटारी के रास्ते पाकिस्तान भागने की फिराक में थे.
29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या –
बता दें कि बीती 29 मई को पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहरके गांव के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. गोल्डी बराड़ तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है. इन्होंने अपने दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. बता दें कि पिछले साल मिद्दूखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस गैंग का मानना था कि विक्की मिद्दूखेड़ा के हत्यारों को सिद्धू मूसेवाला पनाह देने का काम कर रहे थे.