Trending Nowशहर एवं राज्य

बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बीपीओ में होगी 300 पदों पर भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ कॉलेज, बैरन बाजार में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन (बीपीओ) रायपुर की ओर से 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती सीएसए के 300 पदों पर न्यूनतम वेतनमान 13 हजार प्रतिमाह के वेतनमान पर भर्ती की जाएगी।बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य और इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि और स्थल पर अपने बॉयोडाटा की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: