GOLD SILVER RATE RECORD : सोने की कीमत ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड! सिर्फ एक दिन में ₹1650 की छलांग – जानिए नई कीम

Date:

GOLD SILVER RATE RECORD : Gold price breaks all-time record! Jump of ₹1650 in just one day – know the new price

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। GOLD SILVER RATE RECORD कमजोर डॉलर, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई। सोना 1,650 रुपये चढ़कर 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुँच गया, जबकि चांदी 500 रुपये उछलकर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

GOLD SILVER RATE RECORD अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना सोमवार को 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो शुक्रवार को 98,150 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 1,600 रुपये बढ़कर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया।

सोने की कीमतें पिछले वर्ष 31 दिसंबर से अब तक 26.41% या 20,850 रुपये की तेजी दर्ज कर चुकी हैं। इस बढ़त में अमेरिकी प्रशासन द्वारा 2 अप्रैल को लगाए गए शुल्क के बाद से करीब 6% की उछाल शामिल है।

GOLD SILVER RATE RECORD कोटक महिंद्रा एएमसी के कोष प्रबंधक सतीश डोंडापति ने बताया, “व्यापार तनाव, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, भू-राजनीतिक संकट और कमजोर डॉलर के चलते सोने और चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।”

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 1.7% या 1,621 रुपये चढ़कर 96,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गई, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना 3,397.18 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, बाद में थोड़ी गिरावट के साथ यह 3,393.49 डॉलर पर ट्रेड हुआ। वहीं, सोना वायदा 2.4% यानी 80 डॉलर की तेजी के साथ पहली बार 3,400 डॉलर के पार चला गया।

GOLD SILVER RATE RECORD जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस एवं मुद्रा शोध विभाग के ईबीजी उपाध्यक्ष प्रणव मेर के अनुसार, “डॉलर में गिरावट, व्यापारिक शुल्क को लेकर अनिश्चितता और बॉन्ड प्रतिफल में बदलाव सोने की कीमत को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।”

इसी तरह, हाजिर चांदी एशियाई बाजार में लगभग 1% बढ़कर 32.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, जो निवेशकों की इस सेगमेंट में बढ़ती रुचि को दर्शाता है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related