![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/07/Gold-and-silver-return.jpg)
GOLD-SILVER PRICE TODAY: When will gold and silver become cheaper? Learn
इंटरनेशनल मार्केट में 0409 GMT तक, हाजिर सोना 0.1% बढ़कर 2,334.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.2% बढ़कर 2,346.70 डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि मिडिल ईस्ट में संकट के बड़े पैमाने पर बढ़ने की चिंता कम होने से इस सप्ताह के दौरान सोने की कीमतों में 2.3% की गिरावट आई, जो दिसंबर की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट थी. सोने की कीमतें 12 अप्रैल के 2,431.29 डॉलर के उच्चतम स्तर से लगभग 100 डॉलर गिर गई. वहीं, स्पॉट चांदी 0.2% बढ़कर 27.49 डॉलर प्रति औंस हो गई.
ऐसे में सोने में निवेश करने वाले इस बात का इंतजार कर रह हैं कि सोना कब सस्ता होगा ? क्या इस उतार-चढ़ाव के बाद आने वाले समय में फिर सोने का भाव गिरने वाला है? न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में दिसंबर के बाद से सोने की कीमतोंमें सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आने वाली है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के रेट में तेजी देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 71212.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 2:40 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना 503.00 रुपये 0.71% की बढ़त के साथ 71717.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
अगर चांदी की बात करें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 80819.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 2:40 बजे के करीब चांदी की कीमत 546.00 रुपये यानी 0.68% बढ़कर 79815.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है