GOLD SILVER PRICE : Earthquake in gold and silver …
नई दिल्ली। शेयर बाजार की लगातार कमजोरी के बीच सोने और चांदी में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोना और चांदी दोनों ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। जहां सोना एक ही दिन में करीब 16 हजार रुपये उछल गया, वहीं चांदी में 20 हजार रुपये प्रति किलो की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई।
MCX पर मार्च वायदा के लिए चांदी 21,276 रुपये की छलांग लगाकर 4,06,642 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो अब तक का ऑलटाइम हाई है। वहीं अप्रैल वायदा के लिए सोना 15,900 रुपये चढ़कर 1,93,096 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
बीते एक हफ्ते की बात करें तो 21 जनवरी को चांदी जहां 3.18 लाख रुपये प्रति किलो थी, वहीं अब करीब 88 हजार रुपये की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार निकल चुकी है। इसी तरह सोना 1.60 लाख रुपये से बढ़कर करीब 33 हजार रुपये की छलांग लगाते हुए 1.93 लाख रुपये तक पहुंच गया है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव न करने के संकेतों ने सोने-चांदी की कीमतों को मजबूती दी है। इसके अलावा ईरान को लेकर अमेरिका के कड़े रुख और अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड तेजी ने भी घरेलू बाजार को सपोर्ट दिया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना करीब 3 प्रतिशत उछलकर 5,591.61 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जबकि चांदी 1.3 प्रतिशत बढ़कर 118.061 डॉलर प्रति औंस हो गई है। उधर डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार कमजोरी भी कीमती धातुओं की कीमतों को ऊपर ले जा रही है।
हालांकि एक्सपर्ट्स निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि सोना और चांदी दोनों में भारी उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, ऐसे में फिलहाल नए निवेश से बचना समझदारी हो सकती है।

