Gold Price Update : सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, खरीदने का बना रहे प्लान तो जरूर पढ़िये ये खबर !

There is a big fall in the prices of gold and silver, if you are planning to buy, then definitely read this news!
डेस्क। अगर आपका सोना खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज के कारोबार के बाद सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार के बाद सोना 52,367 के लेवल पर बंद हुआ है। HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है।
915 रुपये सस्ता हुआ सोना –
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 915 रुपये टूटकर 52,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी हुई 2200 रुपये सस्ती –
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो इसमें 2,221 रुपये की बड़ी गिरावट आई है। आज 2,221 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ चांदी 67,969 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 70,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इंटरनेशनल मार्केट में आई गिरावट –
इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। यहां पर सोना नुकसान के साथ 1,942.5 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर थी।
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय? –
HDFC Securities के खुदरा शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में सोना 0.38 फीसदी के नुकसान से 1,942 डॉलर प्रति औंस पर था। बुधवार को सोने का भाव टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। अमेरिका में बांड पर प्राप्ति बढ़ने से सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण घटा है।’’
चेक करें अपने शहर का रेट –
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।
चेक कर लें सोना असली है या नकली –
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली। इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं।