Trending Nowशहर एवं राज्य

अभनपुर में युवती की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अभनपुर (abhanpur)  थानौद चौक पेट्रोल पंप के पास युवती की हत्या का मामला सामने आया   है। जहा कार में मिली युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।फिल्हाल  पुलिस टीम मौके पर विवेचना कर रही है।

बताया जा रहा है कि युवती पांडुका थाना अतर्गत गरियाबंद( gariyaband) जिले की है आज दोपहर तक पुलिस कर सकती है खुलासा अभी तक कि जानकारी अनुसार जांच चल रही है।

आपको बता दे कि Csp नवारायपुर समेत अभनपुर( abhanpur) थाना प्रभारी और कई पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद है। अब तक हत्या का वजह साफ नही है।

Share This: