Trending Nowशहर एवं राज्य

गुलाम नबी हो गए आजाद कांग्रेस में पारिवारिक वफादार ही होते हैं… कामयाब सुनील सोनी

 

रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने राज्यसभा में कांग्रेस के पूर्व नेता व कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद द्वारा कांग्रेस छोड़ देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिये गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस से गुलाम नबी जी आजाद हो गए क्योंकि मौजूदा कांग्रेस में सोनिया राहुल प्रियंका के सलाहकार ही आबाद होते हैं। कांग्रेस एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी में तब्दील हो गई है। इसके मालिक के वफादार ही सूबेदार से लेकर ओहदेदार बने हुए हैं। देश, जनता और पार्टी के लिए सोचने वालों के लिए कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है। कांग्रेस में सलाहकारो के आतंक से भगदड़ मच गई है। ऐसे बड़े बड़े नेता जो परिवार विशेष की जीहुजूरी नहीं कर सकते, कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। कांग्रेस खंडहर हो चुकी है। सोनिया जी की जी हुजूरी नामंजूर कर शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस छोड़ी थी और अब उनके होनहार युवराज राहुल की गुलामी को नकारकर खुद्दार नेता गुलाम नबी ने कांग्रेस से मुक्ति पा ली है। सारे स्वाभिमानी नेता कांग्रेस से रुखसत हो गए हैं और जो अभी रह गए हैं, वे भी रवानगी डालने सामान समेट रहे हैं। अब कांग्रेस नाम की राजनीतिक संस्था का अस्तित्व ही नहीं रह गया है।

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि भाजपा, राष्ट्र प्रथम के आदर्श पर चलते हुए लोकतंत्र की बेहतरी के लिए काम करती है, जबकि कांग्रेस में परिवार प्रथम ही अंतिम ध्येय है। उन्होंने सवाल किया है कि बचे खुचे कांग्रेसी भी क्या आखिर तक हुक्म मेरे आका बोलते रहेंगे या जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी की तरफ भी देखने का वक्त निकालेंगे।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: