Trending Nowशहर एवं राज्य

GENRATION BETA : नई जेनरेशन का आगमन, एक जनवरी 2025 से जन्मे बच्चों को मिला ‘जेनरेशन बीटा’ का नाम

GENRATION BETA: Arrival of new generation, children born from January 1, 2025 got the name of ‘Generation Beta’

नई दिल्ली। अभी तक हम Gen G और Gen Alpha के बीच अंतर करना सीख ही रहे थे कि एक और जेनरेशन गई है. इस नईजेनरेशन का नाम हैजेनरेशन बीटा’. एक जनवरी 2025 से जन्मे बच्चों कोजेनरेशन बीटानाम दिया गया है.

आमतौर पर किसी भी जेनरेशन का नाम उस वक्त के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक घटनाओं के आधार पर तय किया जाता है. किसी जेनरेशन की शुरुआत और अंत उस समय की कोई बड़ी घटना (युद्ध, आर्थिक वृद्धि या फिर कोई बड़ा टेक्नोलॉजी बदलाव) केअधार पर रखा जाता है. ये जेनरेशन आमतौर पर 15-20 साल की अवधि की होती हैं.

तो चलिए जानते हैं जेनरेशन का नाम और उनके पीछे की कहानी.

The Greatest Generation (GI जेनरेशन) : 1901-1927

इस समय पैदा होने वाले जेनरेशन को The Greatest Generation के नाम से जाना जाता है. इस जेनरेशन के ज्यादातर लोगों ने ग्रेटडिप्रेशन (महामंदी) का दुख झेला था. इस समय पैदा होने वाले ज्यादातर बच्चे सैनिक बने और World War 2 में देश की रक्षा के लिएभाग लिया. इस समय अपने परिवार का पालनपोषण करना एक उपलब्धि माना जाता था. इस पीढ़ी का अपने काम पर काफी ज्यादाफोकस था, जो उनकी पहचान बन गई. उन्होंने जो अनुभव किया था वह अपने अगली पीढ़ियों को भी विरासत में सौंपा था.

Baby Boomer generation: 1946-1964

इस जेनरेशन का नाम बेबी बूमर्स World War 2 के बाद जनसंख्या में भारी वृद्धि के कारण रखा गया. इस जेनरेशन ने आधुनिकता कोअपनाया. बेबी बूमर्स जेनरेशन के लोगों ने अपने बच्चे को नए तरीके से बड़ा किया. इनके लिए टेक्नोलॉजी नई थी.

जेनरेशन X: 1965-1980

जेनरेशन X के लिए भी टेक्नोलॉजी नया था. इस युग में इंटरनेट और वीडियो गेम की शुरुआत हुई. इस जेनरेशन के लोग तेजी सेबदलती दुनिया में बड़े हुए थे. इस जेनरेशन के पेरेंट्स ने अपने बच्चों को हर तरह की सुविधा देने की कोशिश की.

मिलेनियल्स या जेनरेशन Y: 1981-1996

जेनरेशन Y को मिलेनियल्स नाम से जाना जाता है. इस जेनरेशन के लोगों ने सब से ज्यादा बदलाव को देखा और सीखा है. इस जेनरेशनके लोगों ने टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट किया है.

जेनरेशन Z: 1997-2009

इस जेनरेशन को जन्म के तुरंत बाद ही इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसा प्लेटफॉर्म मिल गया था. डिजिटल युग में पलीबढ़ी यहजेनरेशन स्मार्टफोन और इंटरनेट के बिना जीने की कल्पना भी नहीं करती. इस जेनरेशन को अच्छे से पता है कि डिजिटल युग में सोशलमीडिया से पैसे कैसे कमा सकते हैं.

Share This: