Trending Nowशहर एवं राज्य

अवैध शराब परिवहन पर गीदम पुलिस की कार्यवाही, अंग्रेजी शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा -बचेली: जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं श्रीमती उन्नति ठाकुर एसडीओपी बारसूर के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में गीदम पुलिस लगातार अवैध कार्यो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।

 

दिनांक 18.03.2024 को नियमित चेकिंग अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहे आरोपी जयसिंह नेताम पिता गंगाराम उम्र 30 वर्ष निवासी कोटवार पारा पुरनतरई थाना बारसूर जिला दन्तेवाडा छ0ग0 को पकड़ा गया जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब 06 नग सिम्बा कंपनी का बियर प्रत्येक में 650 एमएल कीमती 210 रूपये बल्क लीटर 3.900 एमएल. एवं 03 नग । क्वाटर जिसमे 180 एमल. कीमती 200 रूपये बल्क लीटर 540 एमएल कुल 4,440 एमएल कीमती 1860/रू को लेकर परिवहन करने व बिक्री करने वाहन का इन्तजार कर रहा था। तत्संबंध में जयसिंह नेताम पिता गंगाराम के विरूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक 30/2024 धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में सउनि पंकजधर, प्र0आर0 654 कार्लुस मिंज, आर0क्र0 65 देवेन्द्र नेताम, आर0 982 भागचंद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: