GAUTAM ADANI NEW LUXURY JET : 1000 करोड़ का उड़ता महल! अडाणी का नया लग्जरी जेट

Date:

GAUTAM ADANI NEW LUXURY JET : A flying palace worth 1000 crores! Adani’s new luxury jet

अहमदाबाद। भारत के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडाणी ने अपनी एविएशन कंपनी के लिए 1000 करोड़ रुपए में नया लग्जरी बिजनेस जेट खरीदा है। अडाणी ने अमेरिकी कंपनी बोइंग से 737-मैक्स 8-बीबीजे सीरीज का जेट (VT-RSA) खरीदा है, जो भारत से लंदन तक नॉन-स्टॉप उड़ान भर सकता है। अमेरिका और कनाडा तक यह विमान सिर्फ एक बार ईंधन भरकर पहुंच सकता है।

गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार सुबह नया जेट स्विट्जरलैंड के बेसल से 9 घंटे में 6300 किलोमीटर की दूरी तय कर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर इसका भव्य स्वागत वाटर कैनन सैल्यूट से किया गया।

इस विमान का इंटीरियर 35 करोड़ रुपए की लागत से स्विट्जरलैंड में तैयार किया गया है। इसमें सुइट बेडरूम, लग्जरी बाथरूम, प्रीमियम लाउंज और कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाएं हैं। 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते वक्त यह फाइव स्टार होटल का अनुभव देता है। इंटीरियर तैयार करने में पूरे दो साल का समय लगा।

इस नए विमान के साथ अडाणी समूह की कर्णावती एविएशन कंपनी के पास अब 10 बिजनेस जेट हो गए हैं। इनमें अमेरिका, कनाडा, ब्राजील और स्विस सीरीज के जेट शामिल हैं। अडाणी ने अपने तीन पुराने जेट—बी-200, हॉकर्स और चैलेंजर सीरीज को बेच दिया है।

गुड ई रिटर्न्स के अनुसार गौतम अडाणी की नेटवर्थ करीब 60.3 अरब डॉलर (लगभग 5 लाख करोड़ रुपए) है। वे भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और ब्लूमबर्ग की लिस्ट में दुनिया के 21वें नंबर पर आते हैं। मुकेश अंबानी के पास भी इसी सीरीज का बोइंग जेट मौजूद है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: उरकुरा OHE ब्रेकडाउन से रेल यातायात प्रभावित, रायपुर स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकीं

CG BREAKING: रायपुर। हावड़ा–मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित...

Chhattisgarh liquor scam: ED ने पेश की सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन, साजिशन नेटवर्क उजागर

Chhattisgarh liquor scam: रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले...