GARIYABAND ROBBERY : व्यापारी के घर डकैती, 7 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने लाखों रुपये कैश और जेवरात लूटे, परिवार को बंधक बनाकर किया कैद

GARIYABAND ROBBERY : Robbery at a businessman’s house, 7 masked armed criminals looted cash and jewellery worth lakhs of rupees, held the family hostage and imprisoned them
गरियाबंद, 25 मई 2025। GARIYABAND ROBBERY छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के चरौदा गांव में शनिवार देर रात डकैती की वारदात से दहशत फैल गई। 7 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में धावा बोला और परिवार के सभी सदस्यों को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर लाखों रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात लूट ले गए।
कैसे हुआ हमला
GARIYABAND ROBBERY जानकारी के अनुसार, चरौदा गांव निवासी व्यवसायी सूर्यकांत अग्रवाल के घर पर शनिवार देर रात 1:30 से 2:00 बजे के बीच 7 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला। बदमाश घर के पिछले हिस्से से अंदर घुसे और परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने सभी के मोबाइल फोन छीन लिए, जिससे कोई भी पुलिस को सूचना न दे सके। हथियार के दम पर उन्होंने सभी को धमकाया और करीब 3 से 4 लाख रुपये नकद के अलावा सोने-चांदी के सभी जेवरात लेकर फरार हो गए।
डर के साये में पूरा परिवार
बदमाशों के जाने के बाद भी परिवार पूरी रात कमरे में कैद रहा। सुबह किसी तरह बाहर निकलकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
GARIYABAND ROBBERY पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। चरौदा गांव ओडिशा सीमा से सटा हुआ है, ऐसे में पुलिस को आशंका है कि बदमाश वारदात के बाद ओडिशा की ओर भाग निकले होंगे। फिलहाल अज्ञात डकैतों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।
गांव में दहशत का माहौल
GARIYABAND ROBBERY डकैती की इस बड़ी वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग सहमे हुए हैं और व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है।