जगदलपुर। नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत पड़ोसी राज्य ओडिसा सीमा में स्थित ग्राम धनपुंजी से नाकेबंदी कर जांच के दौरान एक बोलेनो कार सवार 1 गांजा तस्कर अनिल कुमार सूर्यवंशी निवासी बिलासपुर को 100 किलो गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर नगरनार थाना में कार्यवाही उपरांत आरोपी को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक कार में गांजा लेकर ओडि़सा की तरफ से जगदलपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर छत्तीसगढ़-ओडि़सा बॉर्डर में स्थित धनपुंजी में नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी के दौरान एक बोलेनो कार सीजी 12 एजेड 7302 की जांच में पुलिस ने कार में छुपाकर रखा हुआ 100 किलो गांजा बरामद करने के बाद पुलिस ने वाहन चालक अनिल कुमार सूर्यवंशी निवासी बिलासपुर गिरफ्तार कर पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह गांजा बिलासपुर ले जा रहा था।