GANG WAR BREAKING : सीकर में एक बार फिर से गैंगवार, गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, सामने आया खौफनाक VIDEO

Date:

 

डेस्क। राजस्थान के सीकर में एक बार फिर से गैंगवार की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये वारदात सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र में हुई है. राजू ठेठ को घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है.

जानकारी के मुताबिक राजू ठेठ की पहले आनंदपाल गैंग में रंजिश चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक साथ मिलकर कर काम रहे थे. लॉरेंस गैंग के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने राजू ठेठ की मौत की जिम्मेदारी ली है. साथ ही कहा है कि आनंदपाल और बलवीर की हत्या का बदला लिया है.

रोहित गोदारा नाम से फेसबुक आईडी से इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई है. इसमें जिक्र किया गया है कि आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या का बदला लिया है. रोहित गोदारा ने लिखा है कि मैं हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं बदला पूरा हुआ.

वारदात का वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ तौर पर दिखा दे रहा है कि बदमाश खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं. वीडियो में चार आरोपी दिखाई दे रहे हैं. चारों के हाथ में हथियार हैं. आरोपी जैसे ही राजू ठेठ पर गोलियां बरसाते हैं, वहां भगदड़ मच जाती है. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोग भागने लगते हैं. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बड़े आराम से आगे की ओर बढ़ते हैं. इस दौरान एक आरोपी हवाई फायर भी करता है.

वारदात की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा फिलहाल अजरबैजान से लॉरेस और गोल्डी की क्राइम कंपनी को ऑपरेट करता है, यह भारत से वांटेड है. दीपक टीनू को फ़रारी के दौरान शेल्टर और ग्रेनेड देने में रोहित का हाथ था.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक राजू ठेठ को करीब 10 साल से मारने का प्लान बनाया जा रहा था. इस प्लान में लॉरेस, आनंदपाल गैंग और काला जठेड़ी गैंग से जुड़े शूटर बना रहे थे. मतलब साफ है कि राजू ठेठ लंबे समय से इस गैंग के निशाने पर था.

पुलिस के मुताबिक शूटर हरियाणा के बताए जा रहे हैं. वारदात में गैंगस्टर अंकित भादू, मोनू बना का जिक्र किया जा रहा है. इस वारदात के तार राजस्थान और हरियाणा से जुड़े हैं.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...