Trending Nowशहर एवं राज्य

GANG RAPE BREAKING : 3 साल की मासूम से गैंगरेप, मां को जंगल में खून से लटफथ मिली बच्ची, हालत नाजुक

GANG RAPE BREAKING: 3-year-old innocent gang-raped, mother found blood-soaked girl child in the forest, condition critical

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के एक वन क्षेत्र में तीन साल की एक नाबालिग लड़की के साथ दो लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक महिला अपनी तीन साल की बेटी के साथ फतेहपुर बेरी थाने आई और इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी सुबह लापता हो गई थी। जब वह अपनी बेटी की तलाश कर रही थी, तो उसके पड़ोसी ने महिला को बताया कि उसने उसकी बेटी को जंगल के पास टहलते हुए देखा था। पड़ोसी ने दो व्यक्तियों को एक ही दिशा में जंगल क्षेत्र की ओर जाते हुए भी देखा था। कुछ देर बाद बच्ची रोती हुई मिली।

अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने देखा कि उसकी बेटी के गुप्तांग से खून बह रहा है। जब महिला ने उससे पूछा कि क्या हुआ, तो बच्ची रोती रही। अधिकारी ने कहा, महिला ने अपने पति को घटना बताई और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस थाने में दी। पीड़िता (बच्ची) को मेडिकल जांच और इलाज के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि लड़की को जंगल में ले जाने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: