Trending Nowशहर एवं राज्य

गणेश प्रतिमा तोड़फोड़: थाने पहुंचे BJP-शिव सेना कार्यकर्ताओं की नारेबाजी

रायपुर: : रायपुर के आमापारा की सड़क पर दर्जनों गणेश प्रतिमाएं तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। सोमवार देर शाम भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ता आजाद चौक थाने पहुंच गए। नेता अपने साथ टूटी हुई प्रतिमाएं लेकर थाने गए। यहां बैठकर नारेबाजी करने लगे। माहौल बिगड़ता देख पुलिस को FIR दर्ज करनी पड़ी।

शिवसेना नेता सुनील कुकरेजा ने कहा कि नानुकुर के बाद जब शिवसेना ने मामले मंे शिकायत करते हुए केस दर्ज करने की मांग की पुलिस ने केस दर्ज किया है। हमनें आजाद चौक CSP को शिकायत देकर इस केस में दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। देवी-देवताओं का ऐसा अपमान नहीं सहा जाएगा। पुलिस ने फिलहाल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Share This: