Trending Nowशहर एवं राज्य

G20 SUMMIT IN RAIPUR : पुरखौती मुक्तांगन और जंगली सफारी घूमेंगे विदेशी मेहमान, मेफेयर होटल एंड रिसोर्ट में जी-20 की बैठक ..

 

G20 SUMMIT IN RAIPUR: Foreign guests will visit Purkhauti Muktangan and wild safari, G-20 meeting at Mayfair Hotel and Resort..

रायपुर। जी-20 देशों के बीच फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (एफडब्ल्यूजी) की महत्वपूर्ण बैठक आज सोमवार से नवा रायपुर के मेफेयर होटल एंड रिसोर्ट में आयोजित होगी। दो दिवसीय इस बैठक में 18 और 19 सितंबर को जी-20 व आमंत्रित देशों के दिग्गज वित्तीय और बैकिंग मुद्दों पर मंथन करेंगे। आर्थिक विषयों के साथ ही बैठक में व्यापार, सतत विकास, ऊर्जा, पर्यावरण के एजेंडों को भी शामिल किया है। ऊर्जा और खाद्य असुरक्षा पर माइक्रो इकोनामी के प्रभाव पर भी चर्चा होगी। बैठक में 65 से अधिक प्रतिनिधिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है।

इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना व यूनाइटेड किंगडम के मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट करेंगे। बैठक में आरबीआइ की ओर से साइबर, वित्तीय साक्षरता पर कार्यक्रम किए जाएंगे। राज्य सरकार ने अतिथियों के स्वागत-सत्कार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। नवा रायपुर में दो दिनों तक दिवाली जैसा दृश्य नजर आने वाला है।

600 पुलिस अधिकारियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी –

कार्यक्रम के लिए नवा रायपुर में 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 36 निरीक्षक, 500 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 16 से 20 सितंबर तक यह क्षेत्र पुलिस से विशेष सुरक्षा घेरे में रहेगा। राज्य सरकार ने आठ बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां वीवीआइपी के लिए आपातकालीन सेवाएं आरक्षित रहेगी।

पहले दिन इन देशों के प्रतिनिधिमंडल पहुंचे –

भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील,कनाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया।

पुरखौती मुक्तांगन और जंगली सफारी घूमेंगे –

जी-20 के सदस्य देशों को पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का भ्रमण कराया जाएगा। 18 सितंबर को पुरखौती मुक्तांगन में अतिथियों के समक्ष कर्मा और मांदरी नृत्य की प्रस्तुति होगी। इस दिन रात का भोजन भी राज्य सरकार के आतिथ्य में होगा, जिसमें अतिथियों के लिए उनके देशों के व्यंजनों को भी रखा जाएगा, साथ ही छत्तीसगढ़ व्यंजनों का एक यहां अलग स्टाल रहेगा। 19 सितंबर को बैठक के समापन के बाद अतिथियों को जंगल सफारी ले जाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ माडल को पेश करेंगे मुख्यमंत्री –

जी-20 की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास माडल को प्रस्तुत करेंगे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की उन योजनाओं को अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के बीच रखेंगे, जिसका लोहा केंद्र सरकार भी मान चुकी है। इसमें गोधन न्याय योजना से लेकर, महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा सुराजी योजना, भेंट-मुलाकात, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, श्रीरामवन पथ गमन, स्व-सहायता समूहों की क्रांति, महिला उद्यमिता नीति आदि पर भी प्रस्तुतीकरण होगी।

जी-20 के यह देश शामिल –

भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील,क नाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया, साउथ आफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स आफ अमेरिका, यूरोपियन यूनियन।बाक्स..नौ विशेष आमंत्रित देशबांग्लादेश, इजिप्ट, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, यूएई।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: