Home Trending Now G20 MEETING IN RAIPUR : दो दिवसीय जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की...

G20 MEETING IN RAIPUR : दो दिवसीय जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू

0

G20 MEETING IN RAIPUR: Two-day G20 Framework Working Group meeting begins

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार से दो दिवसीय जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है। बैठक नवा रायपुर के निजी होटल में चल रही है। इस बैठक में 65 से भी ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। सम्मलेन के लिए एयरपोर्ट से नया रायपुर को पूरी तरह से सजाया गया हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है।

भारत के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना बैठक की अध्यक्षता कर रही है। दो दिवसीय इस बैठक का आज पहला दिन है। बैठक का समापन मंगलवार को होगा। बताया जा रहा है कि, बैठक से पहले प्रतिनिधियों ने बोटिंग का मजा लिया, फिर होटल में आयोजित योगा सत्र में शामिल हुए।

रायपुर में जी20 की बैठक में शामिल होने जी20 के सदस्य और प्रतिनिधि रविवार को रायपुर पहुंचे। राजधानी पहुंचने के बाद सभी विदेशी मेहमानों का छत्तीसगढ़ी अंदाज में स्वागत किया गया। एयरपोर्ट के बाहर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकगीत और लोकनृत्य करमा, पंथी, ददरिया के साथ मेहमानों का स्वागत किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version