Home Trending Now FULL NEWS OF CG ED RAID : शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई,...

FULL NEWS OF CG ED RAID : शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED का छापा, दस्तावेज और मोबाइल जब्त

0

FULL NEWS OF CG ED RAID : Big action in liquor scam, ED raids former CM Bhupesh Baghel’s house, documents and mobile seized

दुर्ग। FULL NEWS OF CG ED RAID छत्तीसगढ़ के दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल से भी पूछताछ की गई। ED की टीम ने बघेल के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।

FULL NEWS OF CG ED RAID सूत्रों के अनुसार, ED ने नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घरों पर भी छापा मारा, जहां से कई फाइलें और 6 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए मोबाइल फोनों की कॉल डिटेल्स को ED की टीम खंगाल रही है।

FULL NEWS OF CG ED RAID इस छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया है। वहीं, ED की टीम घोटाले से जुड़े नए सुरागों की तलाश में जुटी हुई है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version