Home chhattisagrh फुलझर राज झेरिया यादव समाज नें सांसद रुपकुमारी चौधरी को जीत की...

फुलझर राज झेरिया यादव समाज नें सांसद रुपकुमारी चौधरी को जीत की दी बधाई

0

बसना। सरायपाली क्षेत्र के फुलझर राज झेरिया यादव समाज के लोगो नें महासमुंद लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद रुपकुमारी ओमप्रकाश चौधरी का उनके निवास स्थान में जाकर जीत की बधाई दी जिसमें नवनिर्वाचित सांसद रुपकुमारी चौधरी कें स्वागत के पश्चात फुलझर राज झेरिया यादव समाज के अध्यक्ष जगतराम यादव नें उनको बधाई देते हुए कहा कि आपको जिस दिन से टिकट मिला है उस दिन से फुलझर राज झेरिया यादव समाज ने आपको समर्थ देते हुए हर छेत्र में जाकर आपके लिए प्रचार प्रसार भी किया है अपने यादव समाज के लोगो नें आपको पुर्ण समर्थन दिया है चुनाव के वक्त प्रत्येक बुथ में जाकर झेरिया यादव समाज ने आपके लिय वोट की अपिल किया । जिसमें नवनिर्वाचित सांसद रुपकुमारी ओमप्रकाश चौधरी नें उनका आभार व्यक्त करतें हुए कहा कि जिस तरह आप नें मुझे इस चुवाव में आर्शिवाद दिया उसी तरह हमेशा ये स्नेह बना रहे। समाज के हित जो भी मुद्दे रहेगे उन्हे मै सांसद तक लेकर उसका निराकरण करने की पुरा प्रयत्न करुंगी।

इस दौरान मुख्य रुप से फुलझर राज अध्यक्ष जगतराम यादव, फुलझर राज केन्द्रीय कोषाध्यक्ष खुलुराम यादव, बसना तहसील संरक्षक रंजीत यादव, बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, सरायपाली तहसील अध्यक्ष कैलाश यादव, केन्द्रीय सलाहकार ठंड्डा राम यादव, बसना तहसील सचिव कुंजराम यादव, सरायपाली तहसील सचिव फकीर यादव, रामलाल यादव, बसना तहसील महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष श्रीमती सुमन यादव, केन्द्रीय अध्यक्ष श्रीमती संतोषी यादव, बसना तहसील संगठन मंत्री श्रीमती पुजा यादव, सचिव रमुला यादव, बसना शहर अध्यक्ष जोतराम यादव, सम्मति यादव, आजु यादव, मोहन यादव, बिहारी यादव, ओमप्रकाश यादव, राजेश यादव सहित फुलझर राज यादव समाज के लोग मौजुद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version