Fraud Case: शेयर ट्रेडिंग में प्रॉफिट के चक्कर में महिला डॉक्टर ने गवां बैठे से 9 लाख रुपये

Date:

Fraud Case: बिलासपुर । शेयर ट्रेडिंग में प्रॉफिट का झांसा देकर महिला डॉक्टर से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. सिम्स में पदस्थ महिला डॉक्टर को ठगों ने इंस्टाग्राम लिंक के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश के लिए फंसाया और 9 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की. घटना के बाद डॉक्टर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. दरअसल, सिम्स में पदस्थ डॉ. सोनल पटेल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर ट्रेडिंग के लिए लिंक आया था. जिसे ओपन करने पर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया. ग्रुप से जुड़े लोगों ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग के लिए उकसाया, मुनाफे के लालच में आकर उन्होंने बीते 9 जुलाई को थोड़े रुपये निवेश कर दिए. इसमें उन्हें दोगुना से ज्यादा मुनाफा हुआ.

Fraud Case:  फिर और रुपये निवेश करने के लिए कहा गया. इस पर डॉक्टर ने चार बार में नौ लाख 80 हजार रुपये निवेश कर दिए. 10 दिन में ही उनकी रकम वेबसाइट पर दोगुना से अधिक दिखाने लगा. उन्होंने अपने रुपये निकालने की कोशिश की तो जालसाजों ने बहाना करते हुए और रुपये निवेश करने के लिए कहा. जिसके बाद डॉक्टर को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और इसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS:  नक्सली कमांडर हिडमा समेत 6 ढेर, गृह मंत्री बोले—‘नक्सलवाद खत्म होने की दिशा में अहम कदम’

CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर हुई मुठभेड़...