
- 2150 रुपये नगद, तीन मोबाइल और 57 हजार से ज्यादा की सट्टा-पट्टी जब्त
रायपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में चारपहिया वाहन में घूम-घूम कर सट्टा संचालित करने वाले चार सटाेरियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने जीतू कुमार चौहान, आशीष वाधवानी, मोनू शर्मा और सोनू गोपाल को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 2150 रुपये नगद, तीन मोबाइल और 57 हजार से ज्यादा की सट्टा-पट्टी जब्त की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के कड़ाई के बाद पुलिस जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों को बेचेने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। थाना सिविल लाइन को मुखबिर से सूचना मिली कि आक्सीजोन गार्डन पास दो व्यक्ति चार पहिया वाहन में सवार होकर सट्टा का संचालन कर रहे है। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए वाहन को चिन्हांकित किया गया। वाहन के अंदर दो व्यक्ति सवार थे जिसने पूछताछ करने पर अपना नाम जीतू कुमार चौहान और आशीष वाधवानी बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास सट्टा-पट्टी होना पाया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा चार पहिया वाहन में घूम-घूम कर सट्टा संचालित करना स्वीकार किया गया। इसके साथ ही दोनों सटोरियों द्वारा बताया गया कि उनके अन्य दो साथी भी कटोरा तालाब क्षेत्र में सट्टा का संचालन कर रहे हैं। जिस पर टीम द्वारा सटोरियों के बताए स्थान कटोरा तालाब में जाकर अन्य दो सटोरिया मोनू शर्मा और सोनू गोपाल को भी पकड़ा गया। चारों सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि कार में घूम-घूमकर सट्टा खलाने की जानकारी मिल रही थी लेकिन आरोपित अपना ठिकाना बदल लेते थे, इसलिए पकड़ना कठिन हो रहा था।