Trending Nowदेश दुनिया

45 मिनट तक चली गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात…अब संभवत कांग्रेस के G-23 के नेताओं से करेंगे भेंट

 

नई दिल्ली। दिल्ली पहुंचते ही पत्रकारों से मेरा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है कहने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह यहां पूरे दिन राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे। इस दौरान वे देश के गृह मंत्री  अमित शाह से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। यह दोनों नेताओं के बीच 45 मिनट तक बातचीत चली। दोनों के बीच चली इस बातचीत में इस एजेंडे पर चर्चा हुई इस बाबत कोई जानकारी अभी बाहर नहीं आ पाई है। मुलाकात के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी को लेकर अभी भी कोई पुष्टि नहीं हुई है। खबर है कि इसके बाद संभवत कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के G-23 के नाम से प्रसिद्ध कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद समेत अनेक दिग्गज नेताओं से भी भेंट करेंगे। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने अथवा नहीं छोड़ने को लेकर कोई बात नहीं कही है। लेकिन राजनीतिक पर्यवेक्षकों का अनुमान है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की यह पूरी सक्रियता कांग्रेस छोड़ने के पूर्व की कवायद हो सकती है।

Share This: