chhattisagrhTrending Now

पूर्व अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा ने केंद्र सरकार के बजट को बताया ऐतिहासिक

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीएसआईडीसी के पूर्व अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा ने लोकसभा में प्रस्तुत केंद्र सरकार के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह बजट सर्वसमावेशी बजट है और ऐतिहासिक है। उद्योगपति व्यापारियों के लिए बजट मैं कई राहतों की घोषणा की गई है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। श्री मूंदड़ा ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है, मुद्रास्फीति लगातार नीचे बनी हुई है और चार प्रतिशत के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि देश की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है और चार प्रतिशत की ओर बढ़ रही है। फिलहाल मुद्रास्फीति 3.1 प्रतिशत पर है। विनिर्माण क्षेत्र में एमएसएमई के लिए लोन गारंटी योजना लाई जाएगी, जिसमें 100 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि संकट से गुजर रहे एमएसएमई की कर्ज जरूरत सरकार-समर्थित कोष से पूरी की जाएगी। सरकार एमएसएमई खरीदारों के लिए टीआरईडीएस मंच पर अनिवार्य रूप से जुड़ने के लिए कारोबार की सीमा को 500 करोड़ रुपये से घटाकर 250 करोड़ रुपये करेगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: