Former PM Khaleda Zia returned home: बांग्लादेश में खालिदा जिया की एंट्री, लंदन में इलाज के बाद वतन वापस लौटीं पूर्व पीएम

Former PM Khaleda Zia returned home: ढाका । बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया मंगलवार को स्वदेश वापस लौट आईं हैं। वो पिछले चार महीने से लंदन में अपना इलाज करवा रहीं थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब उनकी सेहत में पहले की अपेक्षा सुधार आया है, जिसके कारण वो बांग्लादेश वापस आ गईं हैं। खालिदा जिया की तबीयत खराब होने के कारण 8 जनवरी 2025 को उन्हें द लंदन क्लीनिक में भर्ती किया गया था। इलाज के बाद वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं थीं और रिकवरी के लिए लंदन में ही रह रही थीं।
बेटे संग विदेश में थीं खालिदा जिया
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी खालिदा जिया का इलाज चल रहा था। ऐसे में वो अपने बड़े बेटे तारिक रेहमान के साथ उन्हीं के घर में थीं। अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है।
कतरी रॉयल एयर एंबुलेंस से हुई वापसी
ढाका ट्रिब्यून के हवाले से खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी के सदस्य सैरुल कबीर खान ने उनकी वापसी की जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खालिदा जिया को कतरी रॉयल एयर एंबुलेंस से बांग्लादेश लाया गया है। उनका विमान मंगलवार की सुबह 10:42 बजे हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है।
बेटियां और बहू भी आईं
खालिदा जिया के साथ उनकी दोनों बेटियां, तारिक रहमान की पत्नी जुबैदा रहमान भी उनके साथ बांग्लादेश आईं हैं। खालिदा जिया के विमान ने शाम 4:20 बजे (लंदन के समयानुसार) लंदन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उनके बेटे तारिफ रहमान मां को एयरपोर्ट छोड़ने आए थे।
खालिदा जिया की बीमारी
बता दें कि खालिदा जिया को पूर्व पीएम शेख हसीना का कॉम्पटीटर माना जाता है। खालिदा जिया 3 बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। 79 वर्षीय खालिद जिया किडनी और दिल की बीमारी के अलावा मधुमेह और गठिया से भी पीड़ित हैं।
बीएनपी नेताओं ने किया स्वागत
बांग्लादेश में खालिजा जिया का स्वागत करने के लिए बीएनपी के सचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर समेत बीएनपी के कई वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
भ्रष्टाचार के आरोपों से भी बरी
बता दें कि खालिदा जिया पर जिया चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। 2018 में ढाका की अदालत ने जिया को 7 साल की सजा सुनाई थी। जिया के वकील मकसूद उल्लाह ने बताया कि अब वो इस केस से बरी हो चुकी हैं।