chhattisagrhTrending Now

पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा की खदानों से करोड़ों के कोयला चोरी का लगाया आरोप, आयोग ने एसईसीएल, कलेक्टर और एसपी से मांगी रिपोर्ट

कोरबा,29 मार्च। । पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा की खदानों से एक हजार करोड़ से अधिक की कोयला चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में की है। आयोग ने एसईसीएल, कलेक्टर कोरबा, और एसपी को जवाब तलब कर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी है।

कंवर ने बताया कि कोरबा जिले में एसईसीएल की कोयला खदानें हैं। वहां निवास करने वाले आदिवासी, और अन्य समाज के लोगों की जमीन को अधिग्रहित कर उनकी जमीनों के अंदर से कोयले का उत्खनन करने से देश और प्रदेश को अत्यधिक राजस्व की प्राप्ति होती है। लेकिन इसमें एसईसीएल और जिला प्रशासन के अफसर संलिप्त होकर कोयला चोरी करा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एसईसीएल की खदानों से जहां पर रेक लोडिंग होती है, वहीं से लोड अरेजमेंट का बहाना बनाकर एसईसीएल के माईंस से रेलवे साइडिंग पर कोयले से भरी रेक को रोककर लोड अरेजमेंट के नाम पर एसईसीएल की विभिन्न खदानों से सभी अधिकारी-कर्मचारी कोल माफियाओं से मिलकर गिरोह बनाकर राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी करा रहे हैं।

Share This: