Home Trending Now FORMER DGP OM PRAKASH : अफसर का अंत ऐसी क्रूरता से .....

FORMER DGP OM PRAKASH : अफसर का अंत ऐसी क्रूरता से .. किसने की DGP की हत्या ? पुलिस ने किया खुलासा !

0

FORMER DGP OM PRAKASH : The officer’s end was so cruel… Who killed the DGP? Police revealed!

बेंगलुरु/पटना। FORMER DGP OM PRAKASH कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि उनकी पत्नी पल्लवी ने हत्या से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका, फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने पल्लवी को मुख्य आरोपी मानते हुए हिरासत में ले लिया है, वहीं उनकी बेटी कृति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।

रविवार को खून से लथपथ मिले थे ओम प्रकाश

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वे रविवार को बेंगलुरु के पॉश एचएसआर लेआउट स्थित तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ पाए गए थे।

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम

FORMER DGP OM PRAKASH पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किसी घरेलू विवाद के बाद पल्लवी ने ओम प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका, जिससे वह छटपटाने लगे। इसी दौरान पल्लवी ने चाकू से कई वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने अपने दोस्त को वीडियो कॉल कर कहा – “मैंने राक्षस को मार दिया है।”

हत्या के पीछे संपत्ति विवाद और मानसिक बीमारी

बताया जा रहा है कि पल्लवी और ओम प्रकाश के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कर्नाटक के दांडेली स्थित एक संपत्ति को लेकर भी दोनों के बीच तनाव था। कुछ महीनों पहले पल्लवी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर वह वहां धरने पर भी बैठी थी। जानकारी के मुताबिक, पल्लवी सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थी और मानसिक इलाज ले रही थी।

गृह मंत्री ने कहा – जांच में सामने आएगी सच्चाई

FORMER DGP OM PRAKASH कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मामले में बयान देते हुए कहा कि जांच जारी है और विस्तृत जांच से पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों को लेकर फिलहाल कोई ठोस जानकारी नहीं है।

ओम प्रकाश का सफर

68 वर्षीय ओम प्रकाश ने भूविज्ञान में मास्टर डिग्री ली थी और 2015 में कर्नाटक के डीजीपी पद पर नियुक्त हुए थे। उन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और अपने अनुशासन और प्रशासनिक क्षमता के लिए जाने जाते थे।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version