Trending Nowखेल खबर

पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का कोरोना से निधन, सौराष्ट्र के लिए 8 रणजी मैच खेले थे

राजकोट : सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा का मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे.सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने यह जानकारी दी. एससीए ने यहां जारी बयान में कहा, “सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंहजी जडेजा के निधन पर शोक में है. उनका कोविड-19 से जूझते हुए आज तड़के वलसाड में निधन हो गया.

जामनगर के रहने वाले जडेजा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दायें हाथ के बल्लेबाज थे. उन्होंने सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी में आठ मैच खेले थे. वह गुजरात पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने शोक संदेश में कहा, “अंबप्रतापसिंहजी एक शानदार खिलाड़ी थे और मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.”

पिछले साल भी कोरोना के कारण कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर का निधन हुआ था. इसमें राजस्थान की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुके 36 साल के लेग स्पिनर विवेक यादव (Vivek Yadav) शामिल थे. विवेक ने जयपुर के हॉस्पिटल में 5 मई 2021 को दम तोड़ा था. विवेक 2010-11 और 2011-12 सीजन में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान टीम के सदस्य थे. उन्होंने 2008 से 2013 के बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57 विकेट लिए थे.

पूर्व नेशनल सेलेक्टर का कोरोना से निधन हुआ था

विवेक के अलावा राजस्थान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और नेशनल सेलेक्टर रहे किशन रुंगटा (Kishan Rungta) का भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण निधन हो गया था. किशन ने 1953 से 1970 के बीच 59 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 2717 रन बनाए थे. उनका निधन 1 मई, 2021 को जयपुर के एक अस्पताल में हुआ था. नेशनल सेलेक्टर होने के नाते उन्होंने 90 के दशक में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में कई बार भारतीय क्रिकेट टीम भी चुनी थी.

Share This: