Trending Nowशहर एवं राज्य

वन विभाग ने किया बाघ का सफलता पूर्वक रेस्क्यू

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ में सोमवार बाघ के डर से सूरजपुर जिले में दहशत का माहौल बना हुआ था।

बाघ ने कल तीन युवकों को अपना शिकार बनाया था। जिसमें से एक की मौत मौके पर हो गई थी वही 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मगर कुछ देर बाद एक और युवक की मौत हो गई वही एक युवक का इलाज अब भी जारी है।

इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया था। इसके बाद एक रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया है। थोड़ी देर पहले ही बाग को ट्रंक्वीलाइज कर वन विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है। बाघ के पकड़े जाने की खबर के बाद ग्रामीणों में अब राहत है।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की टाइगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे देर रात तक जंगल सफारी लाया जाएगा।

बाघ के हमले के बाद वन विभाग ने अलर्ट जारी किया था। वही बच्चों को भी स्कूल जाने से मना कर दिया गया था। क्योंकि कई क्षेत्र ऐसे थे जहां पर भाग के होने की खबरें सामने आ रही।

Share This: