Trending Nowशहर एवं राज्य

वन विभाग के रेंजरों का तबादला, डेढ़ सौ से अधिक अधिकारी बदले गए

रायपुर। राज्य में 17 अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश जारी की गई है। इनमें भानुप्रतापपुर से लेकर कांकेर, रायपुर तक में पदस्थ अधिकारीयों की नई पोस्टिंग हुई है। वन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रायपुर नंदनवन अधीक्षक यशवंत डहरिया को नया रायपुर स्थित जंगल सफारी का सहायक संचालक नियुक्त किया गया है। वहीँ जंगल सफारी का सहायक संचालक अभय पांडेय को डहरिया के स्थान पर नंदनवन अधीक्षक बनाया गया है।

देखें सूची –

 

Share This: