chhattisagrhTrending Now

Forest Department big action: वन विभाग की टीम ने फिल्मी स्टाइल में लकड़ी तस्करों को दबोचा, कीमती प्रजाति की लकडियां जब्त

Forest Department big action: रायगढ़। जिले के घरघोड़ा ब्लाॅक में देर रात वन विभाग की टीम ने फिल्मी स्टाइल में लकड़ी तस्करों को धरदबोचा. टीम ने सूचना के आधार पर बाइपास रोड में एक 18 चक्का ट्रक को रोककर जांच की तो उसके अंदर सौगान, बीजा सहित अन्य कीमती प्रजाति की लकडियां मिली, जिसे जब्त कर वन विभाग की टीम ने जब्त की. ट्रक चालक सहित उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं मौके से एक ट्रक चालक लकड़ी सहित फरार होने में कामयाब हो गया. वन विभाग की वरिष्ठ अधिकारी स्टाईलो मंडावी के अनुसार जब्त लकड़ी की कीमत लाखों में है. ट्रक को भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 20 लाख से अधिक है.

Forest Department big action: इस संबंध में वनमंडलाधिकारी स्टाईलो मंडावी ने बताया कि रायगढ़ वनमंडल के घरघोड़ा परिक्षेत्र में बीती रात 10 बजे मुखबिर की सूचना के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी घरघोडा एवं उडनदस्ता दल रायगढ़ ने वाहन क्रमांक सीजी 07 सीयू 9278 में लोड किए गए वनोपज एवं मौके पर प्राप्त वनोपज जब्त को किया, जो प्रथम दृष्टया लगभग 40 से 50 घन मीटर प्रतीत होता है. जब्त वनोपज की नाप जोख की कार्रवाई की जा रही. वाहन को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Forest Department big action: बता दें कि घरघोडा वन मंडल सहित आसपास के इलाकों में पेड़ों की कटाई करके उन्हें ठिकाने लगाने की जानकारी मिलती रही है. इस तस्करी में यूपी के रहने वाले लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है, जो किसी उद्योग में काम करने के बाद सीधे पेड़ों की कटाई करके तस्करी करके बेचे जाने का बड़ा धंधा चलाया जा रहा था. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: