देश के 12 राज्यों के 150 से अधिक वेल्यूअर्स का इंदौर में पहली बार तीन दिनी राष्ट्रीय सेमिनार

Date:

इंदौर: इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ वेल्यूअर्स का राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ सवाजी होटल के सभागृह में शानिवार को लोकसभा को पूर्व अध्यक्ष और पद्म विभूषण अलंकरण से सम्मानित सुमित्रा महाजन के मुख्य आतिथ्य में के 12 राज्यों हुआ इंदौर में देश के 12 राज्यों हो रहे हैं। महाजन ने राष्ट्र निर्माण में वेल्यूअर्स की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उनसे आग्रह किया कि वे अपनी योग्यता को नयी तकनीकों के साथ निरंतर समय के साथ जोड़कर नैतिक मूल्यों और अपनी अंतर आत्मा की जिम्मेदारी को केंद्र में रखकर काम करें। वेल्यूअर्स की भूमिका देश की अर्थव्यवस्था और बाजारवाद के मामले में बहुत महत्वपूर्ण होती है।

तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय सेमिनार के समन्वयक अरविन्द अग्रवाल वेल्यूअर ने बताया कि वेल्यूअर्स का राष्ट्रीय सेमिनार हुआ। यह पहला मौका है, जब इंडिया रजिस्टर्ड वेल्यूअर्स, वेल्यूअर्स फाउंडेशन की मेजबानी में देश के 12 राज्यों से आए 150 से अधिक वेल्यूअर्स इस सेमिनार में शामिल हूए।

प्रारंभ में शेख अमीन, पराग कुलकर्णी एवं घुमेश बाहेती ने अपने प्रभावी उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए वेल्यूअर्स की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह सेमिनार अपने पेशे में गुणवत्ता, नैतिकता और तकनीकी दक्षता को सुदृढ़ करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। अपने ज्ञान, अनुभव एवं विचार-विमर्श केएक सशक्त मंच के रूप में देशभर से वेल्यूअर्स यहां 26 जनवरी तक तीन दिनों तक लगातार विभिन्न मुद्दों पर आए विचार मंथन किया।

मुख्य अतिथि सुमित्रा महाजन ने सभी वेल्यूअर्स का देवी अहिल्या की नगरी में स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित ही इस तरह के आयोजन ज्ञान, अनुभव और विचार-विमर्श के लिए एक प्रभावी मंच के रूप में साबित होंगें। उन्होंने देशभर से आए आए वेल्यूअर्स के साथ समूह चित्र भी सहजता से खिंचवाया और आत्मीयता के साथ उनसे परिचय भी प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि वेल्यूअर्स का मुख्य काम सरकारी अथवा न्यायालयीन प्रकरणों में किसी भी तरह की संपत्ति के मूल्यांकन का होता और आयकर विभाग, इडी, और है सीबीआई, जीएसटी से लगाकर लगभग सभी विभागों की ओर से वेल्यूअर्स को विभिन्न मामलों में मूल्यांकन के लिए नियुक्त किया जाता है। इनका कार्यक्षेत्र भी पूरा देश होता है।

इस गरिमामय समारोह इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ वैल्युअर्स (IIV) द्वारा इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित नेशनल वैल्युअर्स समिट 2026 (NVS26) में, पद्म भूषण माननीया सुमित्रा महाजन जी (पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, 2014-19) के कर-कमलों द्वारा रायपुर के वरिष्ठ वैल्यूअर श्री. जितेंद्र कुमार उपाध्याय को *मल्टी स्किल्ड वैल्युअर अवॉर्ड’* से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें मूल्यांकन (Valuation) के क्षेत्र में लंबे समय के समर्पण और उत्कृष्ट बहु-कौशल सेवा के लिए प्रदान किया गया है।

इंदौर आए इन वेल्यूअर्स ने सर्राफा और 56 दुकान पहुंचकर इंदौर के स्वाद, मौसम, मिजाज और मेहमान नवाजी का भी जी भरकर लुत्फ लिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related