शहर एवं राज्यchhattisagrhTrending Now

राजनांदगांव के कई दुकानों में खाद्य विभाग की दबिश, जब्त किए 15 लीटर नकली घी

राजनांदगांव। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली खाद्य पदार्थ के बिक्री की शिकायत पर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर की दर्जनभर दुकानों में दबिश दी। जहां वचन कंपनी के नकली घी बिक्री की जांच की। अफसरों ने बताया कि वचन कंपनी ने कंपनी के नाम पर 15 लीटर घी टिन के बिक्री की शिकायत की थी।

दरअसल कंपनी ने बताया कि उन्होंने यह प्रोडक्ट बंद कर दिया है।लेकिन इसके बाद भी कई जगह इसी नाम से निकली प्रोडक्ट की बिक्री की जा रही है। कंपनी की शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम नेदर्जनभर दुकानों में जांच की गई। इसी दौरान टीम ने आरके ट्रेडर्स से संदेहास्पद वचन घी 15 लीटर टिन जब्त किया है।

 

Share This: