FLN एक दिवसीय मेला: विवेकानंद नगर पालिका निगम उ.मा. शाला पंडरी में उत्साह के साथ हुआ आयोजन

Date:

रायपुर : विवेकानंद नगर पालिका निगम उ.मा. शाला पंडरी में 14 नवंबर 2025 को FLN (Foundational Literacy and Numeracy) एक दिवसीय मेले का आयोजित किया जिसमे मुझे भी सम्मिलित होने का अवसर मिला, जो कि पूरे उत्साह और जोश के साथ चला।

इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता कौशल का विकास करना है, ताकि वे पढ़ने, लिखने और बुनियादी गणितीय अवधारणाओं को सहजता से समझ सकें, मेले को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। बच्चे स्वयं विभिन्न गतिविधियों की तैयारी कर रहे हैं और “करके देखबो सीखके रहीबो ” की भावना से प्रेरित हैं। मेले में खेल, पहेलियाँ, गणितीय प्रयोग, भाषा आधारित गतिविधियाँ आदि के माध्यम से सीखने को आनंददायक और अनुभवात्मक बनाया गया।

प्राचार्य :- मनोज कुमार बोंगीरवार

हेड मास्टर :-  फरजाना जी

संकुल समन्वयक :-  हरवंस कुमार सोनवानी

कैलाश बेहरा

पार्षद:- गुरु गोविन्द सिंह वार्ड-२९

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Promotion Breaking : राज्य पुलिस सेवा के 36 अधिकारियों को पदोन्नति, वेतनमान में हुई बढ़ोतरी

Promotion Breaking : रायपुर। गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा...