FIVE PROMISES OF PM MODI: 5 promises of Prime Minister Narendra Modi..
बैरकपुर। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जनता से पांच वादे किए। पीएम मोदी ने कहा कि जब तक वह सत्ता में हैं, तब तक वो इंडी अलायंस के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे। इसके साथ ही संदेशखाली मामले पर पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी के गुंडे हमारी माताओं और बहनों को डरा रहे हैं, क्योंकि आरोपी का नाम शाहजहां शेख है।
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद अधिकांश सालों तक कांग्रेस ने शासन किया, लेकिन पूर्वी भारत के साथ न्याय नहीं किया। लेकिन भाजपा सरकार नई नीति के साथ काम कर रही है और वह पूर्वी भारत को विकास का ग्रोथ इंजन बनाना चाहते हैं।
PM मोदी के पांच वादे –
जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा।
जब तक मोदी है एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा।
जब तक मोदी है राम नवमी मनाने से, भगवान राम की पूजा करने से कोई आपको रोक नहीं पाएगा।
जब तक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा।
जब तक मोदी है सीएए कानून को भी कोई रद्द नहीं कर पाएगा।