Trending Nowशहर एवं राज्य

साय कैबिनेट की पहली बैठक आज, हो सकते हैं कई बड़े ऐलान…

रायपुर। विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. कल बुधवार को साय ने सीएम पद और गोपनीयता की शपथ ली है. इस दौरान देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश के 90 विधान सभा सीटों के बीजेपी सीट 56 विधायक भी मौजूद रहे.

सुबह 11 बजे साय कैबिनेट की मीटिंग: 
इस दौर में आज गुरुवार को नए सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होनी है. ये बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में शुरू होने वाली है, जिसमें सीएम साय विभिन्न मुद्दों में चर्चा कर सकते हैं. कयास लगाये जा रहे कि साय की पहली कैबिनेट बैठक में मोदी के घोषणापत्र के वादों और आश्वासनों को भी शामिल किया जाएगा।

कई योजनाओं पर हो सकती है मंथन: 
इसके अलावा, कई योजनाओं पर विकल्प और प्रत्येक सचिव के साथ प्रारंभिक बातचीत की जाएगी। जैसा कि कहा जा रहा है, सरकार चुनावी घोषणा के आलोक में इस बैठक के दौरान महत्वपूर्ण विकल्प चुन सकती है। बता दें कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान घोषणा की थी कि वह कई अन्य महत्वपूर्ण विकल्प अपनाएगी, जैसे कि गरीबों को 18 लाख आवास देना और पहली कैबिनेट बैठक के दौरान पीएससी पर ध्यान देना।

Share This: