Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : एटीएम के बाहर चली गोली, घायल गार्ड को लाया गया अस्पताल, भीड़भाड़ वाले इलाके में अफरा तफरी

CG BREAKING: Bullet fired outside ATM, injured guard brought to hospital, chaos in congested area

मुंगेली। मुंगेली के बड़ा बाजार क्षेत्र में एटीएम के बाहर शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। यहां एसबीआई चेस्ट ब्रांच के बाहर एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश डालने CNS ठेका कंपनी के कर्मचारी पहुंचे थे, जिनके साथ बतौर गार्ड अशोक कुमार टंडन भी मौजूद थे। मूलतः नवागढ़ निवासी और वर्तमान में मुंगेली में रह रहे अशोक कुमार टंडन के हाथों से दुर्घटना वश उनकी 12 बोर की दुनाली बंदूक गिर गई, जिससे स्वतः गोली चल गई। गन लॉक ना होने की वजह से चली गोली सुरक्षाकर्मी अशोक कुमार टंडन के ही हाथों में लगी और उनके दोनों हाथ पूरी तरह जख्मी हो गए, जिससे खून बहने लगा।

इधर, एटीएम के बाहर भीड़भाड़ वाले इलाके में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के वक्त यहां अच्छी खासी भीड़ थी, लेकिन गार्ड के अलावा किसी और को गोली नहीं लगी, इससे बड़ी दुर्घटना टल गई। गोली चलने से घायल सुरक्षाकर्मी को इलाज के लिए मुंगेली जिला अस्पताल भर्ती किया गया है, वहीं घटना की जानकारी पाकर पहुंची मुंगेली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: