Trending Nowदेश दुनिया

FIRING BREAKING : बीच सड़क में पुलिस वाले ने महिला को मारी गोली, फिर खुद कर ली खुदकुशी

The policeman shot the woman in the middle of the road, then committed suicide

डेस्क। कोलकाता में आज गोलीबारी हुई है. वहां मौजूद बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर एक पुलिसवाले ने फायरिंग कर दी. उसकी बंदूक से चली गोलियों की वजह से एक महिला की मौत हो गई, वहीं कई लोग जख्मी है. बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली.

जिस महिला की मौत हुई वह बाइक पर सवार थी. फिलहाल मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और आगे जांच कर रहा है. जानकारी मिली है कि हमला करने वाला पुलिसवाला करीब एक घंटे से उसी जगह पर घूम रहा था.

Share This: