Trending Nowशहर एवं राज्य

FIRE ON BUS : कोलारस में तीर्थ यात्रियों से भरी बस में लगी आग

FIRE ON BUS: Fire broke out in a bus filled with pilgrims in Kolaras.

शिवपुरी। कोलारस में तीर्थ यात्रियों से भरी बस में सुरक्षित निकल कर बाहर आए यात्री बस में से निकलने के बाद एक दूसरे को छूकर यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि कहीं किसी को कोई चोट तो नहीं लगी या कोई झुलसा तो नहीं है। यात्रियों का कहना था कि भगवान का शुक्रिया कि इस भीषण हादसे में हर व्यक्ति को पूरी तरह सुरक्षित बचा लिया।

दो मिनट और देर होती तो …

बस में सवार एक महिला ने बताया कि हम 15 मई को जब घर से निकले थे बस उसी दिन से लगातार परेशानी कर रही थी। यात्रा पर रवाना होने से पहले ही यात्री बस की वायरिंग खराब हो गई थी। बस को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा था। इसके बाद रास्ते में एसी की वायरिंग जल गई, जिसे गुना में आकर सही करवाया। वायरिंग सही करवाने के लिए हमें करीब दो घंटे देर हो गई।

महिला के अनुसार वह बस की सबसे लास्ट सीट पर बैठी हुई थी, जब तक उसके भाग कर बाहर निकलने का समय आया तब तक बस पूरी तरह से आग की लपटों में घिर चुकी थी। अगर वह सिर्फ दो मिनट और नहीं निकल पाती तो शायद इस हादसे से बचती नहीं। इस घटना के बाद चार धाम की यात्रा पर जा रहे दोनों बसों के सभी यात्रियों ने इस बात का निर्णय लिया कि वह यात्रा को आगे जारी नहीं रखेंगे।

पूर्व मंत्री महेंद्र सिसौदिया ने कलेक्टर-एसपी को दी सूचना

घटना के समय पूर्व पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ग्वालियर से लौट कर गुना जा रहे थे जब उन्होंने जलती हुई बस और बदहवास यात्रियों को देखा तो तत्काल शिवपुरी कलेक्टर व एसपी को मौके से ही घटना की जानकारी दी और कोलारस विधायक महेंद्र यादव को भी सूचित करवाया। इसके बाद प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया। मौके पर एसडीएम शिवपुरी अनूप श्रीवास्तव, एसडीएम कोलारस बृजेंद्र यादव, एसडीओपी विजय यादव, टीआई अजय जाट सहित पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। यात्रियों को गोपाल जी गार्डन में रूकवाने सहित खाने पीने की व्यवस्था की गई।

पूरा सामान, रुपया, पैसा सब जलकर खाक

बस में लगी आग ने हादसे के समय किसी भी यात्री को इतना समय भी नहीं दिया कि कोई भी यात्री बस में रखा सामान आदि कुछ भी नहीं निकाल सके। ऐसे में बस में रखा यात्रियों का पैसा, सामान, कपड़े, मोबाइल, खाने-पीने की सामग्री सब कुछ जलकर खाक हो गया। बस में कुछ भी नहीं बच सका।

बस के नीचे से आग लगना शुरू हुई

अगर प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों कि मानें तो बस में आग नीचले हिस्से से लगना शुरू हुई थी, इस कारण किसी को कुछ पता नहीं चल सका और बस अपने गंतव्य की ओर दौड़ती रही तथा बस में आग लगती नहीं। अचान से जब आग की लपटें बस के अंदर आना शुरू हुईं, तब जाकर लोगों को यह पता चल सका कि बस में आग लगी है। इसके बाद सभी लोगों ने बाहर भागना शुरू कर दिया।

नहीं मिली ट्रेन, शनिवार की सुबह लौटेंगे घर

इस घटना के बाद तात्कालिक रूप से दहशत में आए तीर्थ यात्री किसी बस से वापिस लाैटने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। सभी यात्री कोलारस रेलवे स्टेशन पहुंचे वहां से उन्हें सिर्फ इंदौर तक के लिए ट्रेन मिल रही थी। ऐसे में वह ट्रेन से भी अपने गंतव्य तक नहीं गए। प्रशासन ने इसके बाद मध्यस्थ की भूमिका निभाते हुए एक बस की व्यवस्था की जो शनिवार की अल सुबह चार बजे सभी यात्रियों को लेकर उनके गंतव्य तक छोड़ कर आएगी।

बस में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी और महज पांच मिनट के भीतर पूरी बस जलकर खाक हो गई, हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। यात्रियों को हमने रूकने और खाने की व्यवस्था कर दी है। शनिवार की सुबह सभी यात्री बस से वापिस अपने घरों को रवाना होंगे।

बिरजेंद्र यादवएसडीएम कोलारस

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: